
मास्क व सैनिटाइजर कीमत पर नियंत्रण हेतु दुकानों पर निगरानी
जनपद टुडे, डिंडोरी, मार्च 18 2020, देशभर में कोरोना वायरस की दहशत के चलते लोगों द्वारा मास्क एवं सैनिटाइजर का बड़े स्तर पर उपयोग किया जा रहा है, जिसके चलते बाजार में इन चीजों की कीमतें बढ़ गई हैं और दुकानदारों द्वारा मनमानी कीमत ग्राहकों से वसूली जा रही है।
म प्र शासन द्वारा इस स्थिति पर नियंत्रण करने हेतु और उचित दर् पर उपभोक्ताओं को कोरोना वायरस के बचाव हेतु सैनिटाइजर एवं मास्क उपलब्ध हो सके इस दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं।
सतपाल शर्मा निरीक्षक नापतोल विभाग डिंडोरी द्वारा हमें प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया गया कि प्रदेश स्तर से उन्हें आदेश प्राप्त हुए हैं कि बाजार में उपलब्ध मास्क व सैनिटाइजर की कीमतों पर नियंत्रण हेतु उचित कार्यवाही करें, श्री शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके द्वारा नगर के सभी मेडिकल स्टोरों पर मास्क, सैनिटाइजर पर अंकित कीमत की पड़ताल की गई एवं सभी दुकानदारों को हिदायत दी गई है कि कोरोना वायरस के प्रभाव से बचाव हेतु लोगों को उचित दर पर ये वस्तुएं उपलब्ध करवाई जावे, किसी भी व्यक्ति से मास्क व सैनिटाइजर परअंकित कीमत से अधिक राशि न वसूली जावे, आगे शर्मा ने बताया कि उनके द्वारा जिला मुख्यालय की सभी दुकानों का निरीक्षण किया गया है और उनके द्वारा जिले की लगभग सभी दुकानों पर जाकर जांच की जावेगी तथा किसी भी दुकानदार द्वारा मास्क व सैनिटाइजर पर अंकित कीमत से अधिक पर यह वस्तुएं बेचे जाने पर उनके विरुद्ध शासन के निर्देशानुसार कठोर से कठोर कार्यवाही की जावेगी।
गौरतलब है कि देशभर में कोरोनावायरस के प्रभाव के चलते लोगों में भारी दहशत व्याप्त है तथा मास्क, सैनिटाइजर की मांग बाजार में अत्यधिक बढ़ गई है जिसके चलते दुकानदारों द्वारा दोगुनी और तीगुनी कीमत पर यह बेचे जाने की शिकायत देश और प्रदेश में बड़े स्तर पर आ रही हैं जिसके चलते शासन ने प्रदेश भर में यह निर्देश जारी किए हैं और अमले द्वारा इन निर्देशों के पालन और जांच में किसी तरह की कोताही बरतने पर उनके विरुद्ध भी कठोर कार्रवाई किए जाने के आदेश जारी किए हैं।