
अवैध रेत परिवहन करते दो ट्रेकट्रर पकड़ाए
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 19 सितंबर 2021, तहसील मुख्यालय बजाग में अवैध रेत का कारोबार सालों से चल रहा है। तमाम निगरानी के बाद भी मनमानी रूप से अवैध रेत का खनन नर्मदा नदी से किया जा रहा है। कथित ठेकेदारों द्वारा जबरन नर्मदा नदी में कब्जा करने मनमाने रेट में रेत बेची जा रही है और दलाल वसूली अभियान चला रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बजाग मुख्यालय में दो ट्रेक्टर और ट्राली तहसीलदार द्वारा अवैध रेत परिवहन एवं खनन करने के जुर्म में दोषी मानते हुए जब्त कर पंचनामा बनाकर थाने में खड़ा किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार वाहन चालक लकी यादव और कपिल मोंगरे के विरूद्ध अवैध रेत परिवहन का प्रकरण दर्ज किया गया है। ट्रेक्टर क्रमांक एमपी 18 एबी 1564 और दूसरे वाहन के चेचिस नंबर के आधार पर कार्यवाही की गई है।
सूत्र बताते है कि प्रतिदिन बड़ी संख्या में वाहन नर्मदा से अवैध रेत उत्खनन कर रहे है दिन रात रेत का खुलेआम परिवहन जारी है।