
पंचायत समन्वय अधिकारी संघ ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौपा ज्ञापन
मानसिक वेदना से मुक्त रखने की मांग की
जनपथ टुडे, डिंडौरी, 21 अप्रैल 2022, ( प्रकाश मिश्रा) जिले भर के पंचायत समन्वय अधिकारी संघ ने एक दिवसीय सामूहिक अवकाश लेकर कलेक्ट्रेट में पहुंच कर मानसिक वेदना को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौपा है।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के निर्माण प्रगति के आधार पर पी सी ओ का वेतन काटा जा रहा है, निलंबन, वेतनवृद्धि की कार्यवाही करने की धमकी अधिकारियों द्वारा दी जाती है। जबकि प्रधानमंत्री आवास योजना में निर्माण कार्य की राशि सीधे हितग्राहियों के खाते में जाती है।राशि निकालने में न तो पी सी ओ एवं न पंचायत का कोई नियंत्रण है, ऐसी स्थिति में निर्माण कार्य पूरा नही हो पा रहा है। सी एम हेल्पलाइन शिकायत बन्द न होने पर पी सी ओ का वेतन काटने एवं अन्य कार्यवाही की जा रही है।जबकि योजना में मांग आधारित शिकायते पंचायतों से सम्बंधित होती है जो कि पूर्ण न होने अथवा संतुष्ट न होने पर हितग्राही द्वारा बन्द नही कराये जाने पर पी सी ओ पर कार्यवाही की जा रही है।पी सी ओ का ट्रांसफर बैन में ट्रांसफर करने, अटैच करने अथवा दूसरे जनपदों में अतिरिक्त कार्य करने हेतु आदेशित किया जाना गलत है।
ज्ञापन सौपने के दौरान जिला अध्यक्ष शिवचरण मरकाम, राजकरन मरावी, शैलेन्द्र सिंह, दिलीप श्रीवात्री, दयाली सिंह, मनीराम सिंह परस्ते, इंद्र सिंह धुर्वे,आर पी कुशराम, विधान सिंह, एम नेताम, जीवन सिंह, जे एल राजद्वार, मौजूद रहे।