
झमाझम बारिश से बिजाखन नदी उफान पर
टीकाराम मरावी :
बजाग गोरखपुर मार्ग अवरुद्ध
जनपथ टुडे, डिंडोरी बजाग, 21 जुलाई 2022, तहसील मुख्यालय बजाग स्थित पहाड़ी क्षेत्र में हो रही बारिश से बिजाखन नदी उफान पर है। लगातार हो रही बारिश से सैकडो राहगीर बिजाखन नदी की बाढ़ में फंसे हुये बताए जाते है।
गुरूवार के दिन बजाग में साप्ताहिक बजार होने कारण सैकड़ों लोग सप्ताह भर के लिए सब्जी, दाल चावल सहित अन्य जरूरी खाद्य समाग्री खरीदने बजाग बाजार जाते है। बड़ी संख्या में ग्रामीणजन बाढ़ कम होने का बिजाखन नदी पर ही इन्तजार कर रहे है।
वही सावन एक पवित्र महिना है,इसी माह मे छत्तीसगढ़ से लेकर अनेक क्षेत्र के श्रद्धालु बोल बम कावड़ यात्रा करते है व अमरकंटक आने जाने वाले दर्जनों श्रद्धालू इस बाढ़ ने फंसे हुये है। साथ -साथ गोरखपुर से साप्ताहिक बाजार करने आये व्यापारी भी बाढ़ में फंसे हुये है। वहीं कुछ राहगीर जबरन नदी पर बाढ़ के बाद भी पुल पार करने की कोशिश करते हुए देखे जा रहे है। जिस पर प्रशासन अगर ध्यान नही देता तो बड़ी अनहोनी या दुर्घटना की आशंका बन सकती है । किन्तु यहां इन्हे रोकने कोई भी जिम्मेदार अधिकारी या अमला उपलब्ध नहीं है।