
शाहपुरा कंटेनमेंट एरिया घोषित, समस्त निवासियों को होम क्वॉरेंटाइन में रहना होगा
कंटेंटमेंट एरिया के अंदर आवागमन पूर्ण पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा
जनपथ टुडे, डिंडोरी, शाहपुरा 10 मई 2020, कल शहपुरा निवासी सैफुल्लाह खान आ.असगर सिद्धगी उम्र 27 वर्ष निवासी वार्ड 8 बाजार चौक शाहपुरा को कोरोना वायरस से संक्रमित होना पाया जाने के बाद आज जिला प्रशासन ने, वार्ड क्रमांक 8 शाहपुरा से लगे 5 किमी की परिधि के अतिरिक्त क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया गया है।
सैफुल्लाह खान उसके नजदीकी रिश्तेदार अब्दुल खान, असगरी बेगम, जावेद, अनवर, अब्दुल, रेशमा, मुमताज सिराजुद्दीन, शकीला बी, इरफान अरशद एवं परवीन सभी वार्ड नंबर 8 बाजार चौक शाहपुरा के घर एपिसेंटर सेंटर घोषित किया गया है।
कंटेनमेंट एरिया
कंटेंटमेंट एरिया के अंतर्गत पूर्ण रूप से आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। कंटेंटमेंट एरिया के समस्त निवासियों को होम क्वॉरेंटाइन में रहना होगा, अतः कंटेंटमेंट एरिया के अंदर आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। कंटेंटमेंट एरिया से 3 किलोमीटर की परिधि को पैरामीटर कंट्रोल किया जाना होगा जिसके अंतर्गत आवश्यक सुविधाओं के अतिरिक्त किसी भी प्रकार से लोगों का बाहर जाना प्रतिबंधित होगा।