
अधेड़ ने लगाई फांसी कारण अज्ञात
ग्राम बोन्दर शिवरी अमरकंटक जबलपुर मार्ग की घटना
गाड़ासरई से गणेश शर्मा की रिपोर्ट
जनपथ टुडे 17 जुलाई 2020 प्राप्त जानकारी के अनुसार गाड़ासरई थाना अंतर्गत एक युवक ने यूके लिपटिस के पेड़ पर फांसी लगा ली मृतक का नाम सम्हार सिंह नेताम पिता राम सिंह नेताम उम्र लगभग 55 वर्ष निवासी ग्राम सम्हार थाना गाडासरई का रहने वाला है जानकारी लगते ही पुलिस घटना स्थल पहुच कर मोके पर पुलिस ने मार्ग कायम करते हुए मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है बताया जा रहा है कि युवक का शव लटकते ग्रामीणों ने देखा था और फिर पुलिस को तत्काल इसकी सूचना दी गई ।