
बाहरी व्यक्ति की पहचान सुनिश्चित कर बेंचे SIM और MOBILE
पुलिस और मोबाइल विक्रेताओं की हुई बैठक
.
जनपथ टुडे, डिण्डोरी, 2 मार्च 2021, सिटी कोतवाली में मंगलवार की दोपहर नगर के मोबाइल और सिम विक्रेताओं की बैठक कोतवाली प्रभारी सीके सिरामें की मौजूदगी में संपन्न हुई। लगातार बढ़ रहे साइबर क्राइम के मद्देनजर आयोजित बैठक के दौरान पुलिस ने बाहरी और संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान सुनिश्चित करने के बाद ही मोबाइल और सिम विक्रय की हिदायत विक्रेताओं को जारी की है। इसी के साथ ही महंगे मोबाइल के LOCK को खोलने अथवा MOBILE को बेचने आए शख्स की सूचना पुलिस को देने पर भी सहमति बनी।
इस बावत मोबाइल दुकानदारों का Whatsapp GROUP भी तैयार किया गया है।जिससे सूचनाओं के आदान प्रदान में सहूलियत हो सके। बैठक में बगैर बिल के मोबाइल न बेचने पर भी चर्चा की गई।इस दौरान विकास तिवारी (मोनी), राजू गौतम, रणजीत पराशर, गोलू राठौर, पंकज राठौर, विपिन सिंह(रुचि स्वीट्स ), आमिर, राहुल सहित सभी मोबाइल एवं सिम विक्रेता उपस्थित रहे।