
राष्ट्रीय मतदाता दिवस का कार्यक्रम 25 जनवरी 2021 को होगा
जनपथ टुडे, डिंडौरी, 22 जनवरी 2021, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डिंडौरी श्रीमति मिनिषा भगवती पाण्डेय ने बताया कि 25 जनवरी 2021 को प्रातः 11ः00 बजे राष्ट्रीय मतदाता दिवस का कार्यक्रम शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय डिंडौरी में आयोजित होगा। उन्होंने राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम में सभी अधिकारियों को उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।