रामघाट पहुंच मार्ग के बनते ही परखच्चे उड़ रहे

Listen to this article

डिंडोरी – जनपथ टुडे 10 फरवरी 2020, जिला मुख्यालय के करीब स्थित ग्राम घानाघाट से रामघाट पहुंच मार्ग का निर्माण लंबे अरसे के बाद किया गया और निर्माण कार्य हद दर्जे का घटिया किया गया का, पूर्व में यहां बनी सड़क भी कुछ दिनों में उखड़ कर पूरी तरह से खत्म हो गई थी और फिर सालों बनी सड़क ठेकेदार और विभाग ने मानो जनता पर अहसान किया नाम मात्र का डामरीकरण कर दिया गया और काम खत्म, ग्रामवासियों ने इसपर डामरीकरण के नाम पर की गई डामर की पुताई की कलई खोल दी है, जिसका वीडियो बना कर उन्होंने वाइरल किया है ताकि सरकारी पैसे की होली खेल रहे लोगों के विरुद्ध कोई कार्यवाही हो सके संवेदी प्रशासन के कानों में जू रेंगे जाए।
बताया जाता है विभाग की बिना देखरेख के ठेकेदार के मशीन ऑपरेटरों द्वारा मनमाना काम किया गया है और घटिया काम की शिकायतों के बाद भी कोई ठोस कार्यवाही न होने से ग्रामवासियों में रोष व्याप्त है। लोगो का कहना है बनते ही उखड़ने लगी सड़क महीने भर भी नहीं चलेगी और फिर जनता परेशान होगी इसलिए सड़क का निर्माण फिर से उचित मापदंड अनुसार करवाया जाए। जिला प्रशासन को टीम से मुआयना करवा कर विभाग और ठेकेदार पर कठोर कार्यवाही की जावे और पुनः कार्य को करवाया जाना चाहिए अत्यन्त महत्त्व का धर्मिक स्थल है रामघाट जहां पूरे साल जिले भर के लोग यहां जाते है।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000