
कोरोना वोर्रियर्स कप, डिस्ट्रीक इलेवन – 2 मानी जा रही प्रबल दाबेदार
नीरज ने जड़े 18 छक्के, 33 गेंदों में बनाये 133 रन
शानू ने 7 गेंदों में लगाये लगातार 7 छक्के
डिस्ट्रीक इलेवन – 2 ने दर्ज की जीत
जनपथ टुडे, डिंडौरी, 3 जनवरी 2021, कोरोना वोर्रियर्स कप टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे चरण में शनिवार को तीन रोमांचक मैच खेले गये। पहला मैच माड़ियारास और समनापुर के मध्य खेला गया। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी माड़ियारास की टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में अपने 5 बल्लेबाज खो कर 89 रनो का लक्ष्य समनापुर के सामने खड़ा किया। वही जवाबी खेलने उतरी सामनापुर की टीम सलामी बल्लेबाज नीरज ने ही अर्धशतकिय पारी खेल कर 9 विकट से समनापुर को जीत दिला दी, मैच के मेन ऑफ़ द मैच नीरज को चुना गया।
दिन का दूसरा मैच आयोजक टीम डिस्ट्रीक इलेवन – 2 और पुरानी डिंडौरी -2 के बीच खेला गया। मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी डिस्ट्रीक इलेवन- 2 के ओपनर शानू और चंदन ने अच्छी शुरुआत की और पहली बाल से ही बड़े हिट लगाना शुरू कर दिया। शानू ने लगातार 7 बोलो में 7 छक्के जड़ कर दर्शको में रोमांच भर दिया। डिस्ट्रीक इलेवन 2 के बल्लेबाजों ने निर्धारित 10 ओवरों में 152 रन बना अपनी जीत को काफी हद तक सुनिश्चित कर लिया। वही 153 रनों का पीछा करने उतरी पुरानी डिंडौरी 2 टीम के बल्लेबाज डिस्ट्रीक इलेवन 2 के घातक गेंदबाजों के सामने ज्यादा देर तक नही टिक पाये और एक बाद एक अपने विकट खो कर हार गए। डिस्ट्रीक इलेवन 2 ने मैच 76 रनो से जीत लिया और प्रतियोगिता में अपनी दाबेदारी बनाए रखी है। मैच के मेन ऑफ द मैच शानू को चुना गया शानू ने 11 बाल में 42 रनो की पारी खेली।
दिन का तीसरा और अंतिम मैच देवरी और कसइसोड़ा के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी कसइसोड़ा टीम के सलामी बल्लेबाज नीरज ने इस प्रतियोगिता में कई रिकार्ड बनाये नीरज ने 33 गेंदे खेल कर 18 छक्के जड़ कर प्रतियोगिता का सबसे अधिक व्यक्तिगत स्कोर 133 बनाया और बिना आउट हुए पबेलियान लौटे। कसइसोड़ा टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में 179 रनो का पहाड़ जैसा स्कोर अपनी विरोधी टीम के सामने खड़ा कर दिया। जवाब में खेलने उतरी देवरी टीम के बल्लेबाज बड़े स्कोर का दबाव नही सह सकी और अपने विकट लगातार खोते गए, कसइसोड़ा टीम ने बड़े अंतर से मैच में विजय प्राप्त कर प्रतियोगिता के अगले पायदान में अपना नाम दर्ज कर लिया। मैच के मेन ऑफ द मैच नीरज को दिया गया।
इस दौरान मैच का आँखोदेखा हाल बॉबी खान, भानु सोलंकी ने लोगो तक पहुचाया। वही मैच के निर्णयाक मन्नू नागेश और आदिश जैन थे। आयोजक टीम में नदीम खान, आजाद अली, हर्ष, अविनाश, साजिद पठान, इंद्रपाल, लकी, बुमराह, विनय, मोनू, शानू, सत्त्यम, चंदन, इब्राहिम सहित अन्य लोग मौजूद रहे।