
म.प्र.जनअभियान परिषद ने बढ़ईगढ में किया पौधारोपण
जनपथ टुडे, डिंडोरी/शहपुरा, 21 जून 2022, (प्रकाश मिश्रा)- म. प्र. जन अभियान परिषद के मार्गदर्शन में विकासखंड शहपुरा के ग्राम बढईगढ में सेक्टर स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें कोहानी देवरी सेक्टर के अंतर्गत आने वाली प्रस्फुटन समितियों के सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में जिला समन्वयक बी एस गेहलोत ने सर्वप्रथम हर घर तिरंगा अभियान पर प्रकाश डालते हुए बताया कि आजादी के 75 वर्ष 15 अगस्त 2022 को पूर्ण होने पर भारत सरकार एवं राज्य सरकार के निर्देशानुसार अमृत महोत्सव के रूप में 11 अगस्त से 17 अगस्त 22 तक “हर घर तिरंगा अभियान ” चलाकर राष्ट्रीय त्यौहार के रूप में जश्न मनाया जायेगा। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को राष्ट्रीय ध्वज के महत्व से अवगत कराना एवं देशभक्ति की भावना से जागृत करना है। हर घर में तिरंगा लगाने के लिए प्रति घर से प्रति तिरंगा हेतु 20/-रुपये जन सहयोग लेकर तिरंगा वितरित किया जाएगा।
हर घर तिरंगा अभियान के क्रियान्वयन हेतू प्रचार प्रसार करना,दीवार लेखन कार्य,जन जागरूकता बैठक एवं रैली आदि गतिविधियों का संचालन एवं राशि एकत्रीकरण तथा झण्डा वितरण कार्य में सहयोग,ग्राम में गठित ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति,महिला स्वयं सहायता समूह,ग्राम पंचायत सचिव,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता,जी आर एस,स्कूल के शिक्षक आदि के सहयोग से प्रति घर से 20/-रुपये राशि एकत्रीकरण कर ग्राम के प्रत्येक घर में तिरंगा पहुचाने में सहयोग किया जायेगा।
तत्पश्चात विकासखंड समन्वयक डॉ. नीलेश्वरी वैश्य द्वारा हरियाली अमावस्या 28 जुलाई को वृहद स्तर पर पौधरोपण करने,हेतु विस्तार पुर्वक जानकारी दी गई एवं कार्ययोजना तैयार करने में सहयोग किया।तत्पश्चात ग्राम डोडा धनगांव में जाम एवं पीपल के पोधो का रोपण किया गया।