
इंदौर,सप्ताह में दो दिन लॉक डाउन की तैयारी शुरू
अहिल्या चेंबर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्रीज के व्यापारियों ने दी सहमति
प्रशासन निर्णय पर करेगा विचार
जनपथ टुडे, इंदौर, 25 नवंबर 2020, मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में कोरोना संक्रमण की भयावहता को देखते हुए बाजार पर सख्ती शुरू हो गई है। प्रशासन ने फिलहाल दुकाने रात को जल्दी बंद करवाने का आदेश दिया है और आगे सप्ताह में 2 दिन पूरा बाजार बंद करने पर विचार शुरू हो गया है।
अहिल्या चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने इस पर अपनी ओर से प्रशासन को सहमति भी दे दी है। कलेक्टर और जनप्रतिनिधियों ने व्यापारीयो के साथ सोमवार को बैठक में इस विषय पर चर्चा की कोरोना के बचाव के लिए समय पर बाजार बंद करने के निर्देश दिए जा चुके हैं। इसके बाद शहर के बाजारों में अब चर्चा चल रही है कि बाजारों के लिए सप्ताह पांच दिन करने का निर्णय हो सकता है। अहिल्या चेंबर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्रीज के उपाध्यक्ष इशाक चौधरी के मुताबिक अधिकारियों से लॉक डॉउन को लेकर चर्चा हुई है तथा काफी व्यापारियों के द्वारा इस पर 2 दिन बाजार रखने के लिए अपनी सहमति दे दी गई है।आगे जिला प्रशासन जो भी निर्णय लेगा उसका पालन सभी व्यापारियों के द्वारा किया जाएगा।