
शिक्षा केंद्र का बाबू, बाल विकास पर्यवेक्षक और पंचायत सचिव सस्पेंड
जनपथ टुडे, भोपाल, 19 फरवरी 2021, मध्य प्रदेश के सागर जिले में जिला शिक्षा केंद्र के सहायक ग्रेड 3 किशोर कुमार खटीक, सतना में बाल विकास परियोजना की पर्यवेक्षक प्रियंका उरमर्लिया और बड़वानी में ग्राम पंचायत मोरानी के सचिव राजेंद्र चौहान को सस्पेंड कर दिया गया।
सागर कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने जिला शिक्षा केंद्र के सहायक ग्रेड 3 श्री किशोर कुमार खटीक को जिला परियोजना समन्वयक के रिक्त पद के विरुद्ध प्रभार हेतु प्रस्तुत की गई नस्ती में संबंधित शाखा लिपिक द्वारा उक्त शासन निर्देशों को प्रस्तुत न करते हुए तथ्यों को छुपाने एवं अधिकारियों को भ्रम में रखकर विधि विपरीत आदेश जारी करने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।
पर्यवेक्षक प्रियंका उर्मलिया ने दो आवेदन पत्र देकर परियोजना अधिकारी रामनगर श्रीमती किरण मिश्रा के विरुद्ध अभद्रता एवं अपमानित करने के झूठे आरोप लगाकर वरिष्ठ अधिकारियों को गुमराह किया था। जबकि परियोजना अधिकारी श्रीमति मिश्रा ने पर्यवेक्षक के विरुद्ध कार्यालयीन आदेशों की अवहेलना लक्ष्य पूर्ति नहीं करना तथा मुख्यालय में निवास करने जैसे आरोपों पर नोटिस जारी किया था जिनके प्रमाणित पाए जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब दिया गया था। पर्यवेक्षक प्रियंका उर्मलिया द्वारा प्रस्तुत जवाब समाधान कारक नहीं पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
बड़वानी ग्राम पंचायत मोरानी के सचिव राजेंद्र चौहान बिना किसी सूचना के 1 वर्ष से अधिक अनुपस्थित होने के कारण जिला पंचायत सीईओ श्री ऋतुराज सिंह ने निलंबित कर दिया है।