
कलेक्टर ने जिला स्तरीय सतर्कता एवं माॅनीटरिंग समिति की बैठक ली
जनपथ टुडे, डिंडौरी, 3 मार्च 2022, कलेक्टर रत्नाकर झा ने गुरूवार को अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अंतर्गत जिला स्तरीय सतर्कता एवं माॅनीटरिंग समिति की बैठक ली। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक संजय सिंह, सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग डाॅ. संतोष शुक्ला, कैलाश चंद जैन, अशोक अवधिया, उप संचालक सामाजिक न्याय विभाग श्याम सिंगौर सहित जिला स्तरीय सतर्कता एवं माॅनीटरिंग समिति के सदस्य और विभागीय अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर झा ने बैठक में राशि उपलब्धता, पीड़ित व्यक्ति तथा साक्ष्यों को यात्रा भत्ता, भरण पोषण व्यय, भुगतान, पुनर्वास मासिक निर्वाह भत्ता, शिक्षा सहायता, रोजगार/स्वरोजगार, सामाजिक पुनर्वास, प्रचार प्रसार एवं जनजागरण, परिलक्षित क्षेत्रों में विकास कार्य, अधिनियम के अधीन रजिस्ट्रीकृत मामलों की स्थिति, न्यायालय में प्रस्तुत किये गए चालान के बाद लोक अभियोजकों के कार्य की स्थिति और राहत प्रदान करने हेतु लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। कलेक्टर ने अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) संबंधी अन्य मुख्य बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।