
मां त्रिकुटा गौशाला, किसलपुरी पहुंचे भाजपा जिला महामंत्री
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 28 सितंबर 2021, किसलपुरी के गौशाला में भाजपा जिला महामंत्री सहित पूर्व महामंत्री जय सिंह मरावी, भाजपा मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार मिश्रा, भाजपा मंडल महामंत्री अनिल साहू डिंडोरी मंडल उपाध्यक्ष, आशीष सोनी समाजसेवी सनी सैनी, शुभम पांडे, पशु विभाग के कर्मचारी के साथ गौशाला पहुंचकर 26 मवेशियों का टीकाकरण करवाया।
गलघोटू गुड्हा कई प्रकार की बीमारियां इस समय पशुओं में देखी जा रही है। स्वास्थ्य अमले के साथ भाजपा जिला महामंत्री अवध राज बिलैया ने सभी मवेशियों को टीकाकरण करवाया साथ ही दवाइयों की किट भी प्रदान की गई। गौशाला के परिसर में फिनाइल का छिड़काव कराया साथ ही स्वच्छता का कार्यक्रम भी भाजपा के पदाधिकारियों द्वारा किया गया। लगातार भाजपा के जिला महामंत्री जनहित के कार्यों में लगे रहते हैं उनके द्वारा जानकारी दी गई कि लगातार जिले के सभी गौशाला मैं पशुओं का टीकाकरण कराया जाएगा। स्वच्छता संबंधी कार्यक्रम भाजपा के पदाधिकारियों द्वारा किया जावेगा साथ ही गौशाला के आसपास के स्वच्छता कार्यक्रम भी कराए जाएंगे। गौशाला की अन्य समस्याओं का समाधान कराने का प्रयास किया जाएगा