
जननी एक्सप्रेस में करवाया प्रसव, खराब रास्ते से बढ़ी परेशानी
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 14 सितंबर 2020, आज ग्राम चौरा के कचरा टोला से एक गर्भबति महिला अनिता बाई को जननी एम्बुलेंस द्वारा जिला अस्पताल लाया जा रहा था। खराब और जर्जर रास्ता होने से महिला की स्थिति बिगड़ने लगी और फिर रास्ते में ही वाहन को रोक कर उसके परिजनों द्वारा प्रसव करवाया गया। एम्बुलेंस के चालक सूफी जीशान खान ने पीड़िता के परिजनों को पूरा सहयोग करते हुए आगे चिकित्सालय लाकर प्रसुतिका को भर्ती कराया गया जहां जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ है।
गौरतलब है कि पंचायतों की मनमानी और गुणवत्ताहीन निर्माणों से जिले में भ्रष्टाचार के नित्य नए कीर्तिमान जरूर रचे जा रहे है किन्तु ग्रामीणों को आने जाने की सुविधाएं तक नहीं मिल पा रही है। जबकि ग्राम पंचायत के सचिव का कहना है कि यह सुदूर मार्ग है, जिस पर पंचायत ने मार्ग का कार्य करवाया है। यह जांच का विषय है कि शासन के लाखों रुपए खर्च होने के बाद आखिर मार्ग की हालत इतनी खराब कैसे है? मुख्य मार्गो पर आवागमन संभव हो इसकी तक परवाह पंचायतों को नहीं है और जिम्मेदार अफसर और तकनीकी अमला सिर्फ कुर्सियां तोड़ते दिखाई देते है। जिले में इस तरह की घटनाएं भले आम है किन्तु मामला अत्यंत गंभीर है और संस्थागत प्रसव को बढ़ावा दिया जाना इन अवायस्थाओ के चलते कठिन होता जा रहा है।