
कौओ की मौत को लेकर लोगों में है चिंता
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 9 जनवरी 2021, प्रदेश के कुछ जिलों में वर्ल्ड फ्लू की दस्तक के बाद जिले में भी लगातार कौओ के मरने की खबर मिल रही है। विगत दिनों किसलपुरी ग्राम में कुछ कौओ की मौत की खबर सार्वजनिक हुई थी, कल भी जिला मुख्यालय के विजय लाज करीब तथा पुरानी डिंडोरी में भी कुछ कौओ की मौत की जानकारी मिली रही है। वही कल शाहपुर में कुछ कौओ की मौत की जानकारी वरिष्ठ एडवोकेट रेवा पांडे ने देते हुए बताया कि उन्होंने इस संबंध में संबंधित विभाग को जानकारी दी थी तथा विभाग के द्वारा कार्यवाही भी की गई है।
गौरतलब है कि जिले में पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर अलग अलग स्थानों से कौओ की मौत की जानकारी तथा फोटो आदि शेयर की जा रही है। हालांकि अब तक जिले में कहीं एक दो से अधिक पक्षियों के मरने की खबर नहीं मिली है।