
अतिक्रमण हटाने गए नगर परिषद की टीम को करना पड़ा फुटपाथ व्यवसायियों के विरोध का सामना
प्रकाश मिश्रा :-
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 11फरवरी 2022, जिला मुख्यालय में फारेस्ट विभाग के सामने फुटपाथ की जमीन पर व्यवसाय करने वाले व्यवसायियों ने नगर परिषद की टीम का जमकर विरोध किया। दरअसल नगर परिषद की टीम प्रभारी सीएमओ तथा राजस्व निरीक्षक एवं अन्य कर्मचारियों के साथ जब अतिक्रमण हटाने पहुंची तो फुटपाथ में व्यवसाय करने वाले व्यापारी एकत्रित हो गए और अतिक्रमण हटाने का विरोध करने लगे। स्थिति विवादित होते देख अतिक्रमण टीम ने सुरक्षा की दृष्टि से कोतवाली पुलिस को भी मौके पर बुलाया।
फुटपाथ में अपनी दुकानें चलाकर जीविकोपार्जन करने वाले व्यवसायियों का कहना है कि नगर परिषद भेदभावपूर्ण कार्रवाई कर रही है। व्यवसाइयों ने मीडिया को बताया कि वे सभी अपनी दुकानें हटाने को स्वेच्छा से तैयार हैं। किंतु एक ही लाइन पर कुछ पक्की दुकानों को छोड़कर शेष दुकानों को अलग करवाया जा रहा है जो गलत है। फुटपाथ पर व्यवसाय करने वाले व्यवसाईयो ने नगर परिषद अध्यक्ष पंकज तेकाम से मिलकर अपना विरोध जताया तथा निर्माण कार्य के दौरान क्रमश:अपनी दुकानों को अलग कर लेने की बात कही।
फिलहाल नगर परिषद की टीम ने अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया को आज विराम तो दे दिया है। किंतु आने वाले समय में इन सभी फुटकर व्यवसायियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। जिसके लिए नगर परिषद प्रशासन और जिला प्रशासन को इनके हित को ध्यान में रखते हुए समस्या का समाधान निकालना होगा।
आखिर कहां जाए ये??
एक ओर नगर का विकास दूसरी और गरीब परिवारों का रोजगार दोनों ही महत्वपूर्ण है। छोटा मोटा कारोबार कर अपना परिवार चलाने ये लोग सड़क के किनारे बैठकर अपना परिवार पालने मजबूर है। प्रशासन को जिला मुख्यालय में कुछ हाकर्स जोन की भी व्यवस्था बनानी चाहिए ताकि यहां काम करने वाले बेरोजगार न हो इनके परिवार संकट में न आए।