नल जल योजना से दस परिवारों को हो रही जल आपूर्ति

Listen to this article

        गांव की पाईप लाईन नहीं है दुरुस्त

पंचायत ने योजना लेने से कर दिया है इनकार

जनपद टुडे, डिंडोरी 22 जून 2020, समनापुर, प्राप्त जानकारी के अनुसार समनापुर की करीबी ग्राम पंचायत जाता डोंगरी के ग्राम जाताडोंगरी में विगत पांच वर्षों से नल जल योजना संचालित है किंतु अब तक इस योजना के तहत मात्र 10 से 15 परिवारों को ही जलापूर्ति की जा रही है। बाकी के गांव और टोलो में इस योजना का लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा इस संबंध में हमारे द्वारा जब सरपंच से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि ग्राम में विगत 5 वर्षों से नल जल योजना लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सेवा विभाग द्वारा संचालित की जा रही है और अब भी ग्राम में नल जल योजना से कुछ घरों तक ही विभाग के द्वारा पानी पहुंचाया जा रहा है।

विभाग पंचायत को योजना हैंड ओवर देने के कई बार प्रयास कर चुका है तथा विभाग द्वारा दबाव भी बनाया जा रहा था। किंतु ग्राम में डाली गई पाइप लाइन ठीक नहीं है, कई बार सुधार कार्य होने के बाद भी सभी मोहल्लों में पानी पहुंचने की स्थिति नहीं है और विभाग पूरी योजना को ठीक से संचालित करवा कर जब तक हमें नहीं देगा तब तक हम इसको पंचायत के द्वारा संचालन नहीं करेगे।

ग्रामवासी और पंचायत द्वारा नल जल योजना के दुरुस्त न होने की शिकायत और जानकारी विभाग को दी जा चुकी है किन्तु पांच सालों में विभाग इसको ठीक नहीं करवा पाया है और दिखावे के लिए योजना संचालित कर कुछ घरों को पानी की आपूर्ति कर अपनी दस्तावेजी जानकारी पूर्ण कर रहा है विभाग जबकि पूरा गांव इसके लाभ से बंचित है और शासन के लाखों रुपए व्यय हो चुके है। फिर भी मात्र दिखावा बनी हुई है जाता डोगरी में नल जल योजना।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000