प्रधानमंत्री वन धन योजनान्तर्गत पुष्पा सिंह ने ग्रामीणों को दिया प्रशिक्षण

Listen to this article

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 26 सितंबर 2021, करंजिया अंतर्गत पदस्थ रेंजर पुष्पा सिंह ने लोगों को वनों से निकलने वाली जड़ी बूटियों और चकोड़ा बीज एवं अन्य चीजों के बारे में जानकारी दी। जिससे आदिवासी जनजातीय लोगों को आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से समृद्धि प्राप्त हो सके और आदिवासी जनजाति, वन क्षेत्र के रहवासी आत्मनिर्भर हो सके। उचित माध्यम से वनों से निकलने वाले जड़ी बूटी एवं अन्य चीजों को शहरों तक पहुंचा पायें।

प्रधानमंत्री वन धन योजना या वन धन योजना 14 अप्रैल, 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जनजातीय मामलों के मंत्रालय के साथ केंद्रीय स्तर पर नोडल विभाग के रूप में और राष्ट्रीय स्तर पर नोडल एजेंसी के रूप में शुरू की गई है। सामाजिक विकास के लिए एक अच्छी सोच वाली योजना है। देश के जनजातीय आबादी के आर्थिक विकास की संभावनाओं को तलाशने यह महत्वपूर्ण कदम है।

प्रधानमंत्री वन धन योजना के अंतर्गत लघु वनोपज बाजार के विकास का समर्थन करने और जनजाति संग्रहकर्ताओ के लिए उचित प्रतिफल सुनिश्चित करने का उद्देश्य जनजाति कार्य मंत्रालय द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य एमएसपी और लघु वनोपज एमएसपी के मूल्य श्रंखला विकास द्वारा लघु वनोपज एमएसपी का विपणन योजना का पहले से ही संचालन किया जा रहा है। कार्यक्रम में पूर्व करंजिया परिछेत्र में 15 समूह कबीर, बोन्दर, बिजौरी , बावली, रामनगर, पकरिसोडा, खारीडीह , जोगी ग्वारा, जगतपुर, रेंजर पुष्पा सिंह की अगुवाई में विभाग से डिप्टी रेंजर दिलीप पाठक, डिप्टी रेंजर सेवा सिंह उइके, और बीट गार्ड ईश्वर परस्ते, संजय मार्को, मनोज, रघुनाथ यादव, प्रजा पति , प्रेमवती मरावी , सन्ध्या परस्ते ,सहित कार्यक्रम में नगर के गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे ।

सभी ने पुष्पा सिंह के द्वारा किए गए प्रशिक्षण कार्यक्रम को सराहा और नई सोच और तरीके से किए जा रहे प्रयास से क्षेत्र और जनजाति विकास की बेहतर संभावनाएं व्यक्त की गई।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000