
चकमी पंचायत सचिव सोन सिंह पन्द्राम लापरवाही बरतने पर निलंबित
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 17 जून 2022, करंजिया जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत चकमी माल के पंचायत सचिव सोन सिंह पन्द्राम को पदीय कर्तव्यों के प्रति गंभीर लापरवाही बरतने के कारण निलंबित कर दिया गया।
सरपंच पद के अभ्यार्थी लामू सिंह नेताम से शासकीय राशि रुपये 908000 / (नौ लाख आठ हजार ) की वसूली की जाना शेष है। पंचायत सचिव सोन सिंह पन्द्राम द्वारा लामू सिंह नेताम पिता ननकू नेताम , ग्राम चकमी माल को त्रुटिपूर्ण 01.06.2022 को अदेय प्रमाण पत्र जारी कर दिया। और बाद में उक्त सचिव ने अदेय प्रमाण पत्र निरस्त कर दिया। जिसकी सूचना RO / ARO को समय – सीमा में नहीं दी गई । जिसके कारण नाम निर्देशन आवेदन मान्य कर लिया गया। पदीय कर्तव्यों के प्रति लापरवाही बरते जाने से सचिव को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया।
गौरतलब है की उक्त सचिव की कार्यप्रणाली को लेकर पहले से स्थानीय जन शिकायते करते रहे है। जिन पर कार्यवाही नहीं किए जाने से ग्राम सचिव की मनमानी कार्यप्रणाली को संरक्षण मिलता रहा है।