
विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 19 अगस्त 2023,राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशन तथा माननीय नीना आशापुरे, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डिण्डौरी के मार्गदर्शन में दिनांक 18.08. 2023 को कन्या शिक्षा परिसर ग्राम रहंगी जिला डिण्डौरी में छात्राओं में राष्ट्रीयता की भावनाओं को प्रेरित करने और समाज एवं देश के विकास में महती भूमिका निभाने हेतु जागरूकता करने के उद्देश्य से नालसा एसिड हमलों से पीडितों लिए विधिक सेवाऐं योजना 2016, महिलाओं के विधिक सेवाऐं योजना 2015 एवं नशा पीडितों के लिए विधिक सेवाऐं नशा उन्मूलन के लिए विधिक सेवाऐं योजना 2015 विषय पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन प्रथम जिला न्यायाधीश हिदायत उल्ला खान एवं सचिव / जिला न्यायाधीश उत्तम कुमार डार्वी की उपस्थित में किया गया।
आयोजित शिविर को संबोधित करते हुए प्रथम जिला न्यायाधीश हिदायत उल्ला खान ने एसिड हमले हिंसा का सर्वाधिक घातक स्वरूप है और यह अधिकांशतः महिलाओं के उपर होते हैं। यह हमले प्रायः विवाह के प्रस्ताव अथवा यौन प्रस्ताव से इंकार करने के परिणामस्वरूप होते हैं। दहेज संपत्ति जमीन और उत्तराधिकारी से जुड़े विवादों के परिणाम स्वरूप भी ऐसिड हमले किये जाते हैं। समस्या के स्वरूप और इनकी बडती घटनाओं के मद्देनजर हाल ही में विभिन्न कानूनी एवं न्यायिक पहल की गई है। इनमें कठोर दंड ऐसिड के बिक्री कोर्ट के आदेश पर प्रतिबंधित और ऐसे हमलों के पीडितों को राज्य पीडित क्षतिपूर्ति एवं योजना के तहत न्यूनतम क्षतिपूर्ति राशि निर्धारित करने हेतु प्रावधान करने के लिए भारतीय दण्ड संहिता में धारा 326ए और 326 वी जोड़ा जाना शामिल है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य ऐसिड हमलों के पीड़ितों को पात्रताओं के बारे में जागरूकता पैदा करना और प्रसार करना तथा विभिन्न विधिक प्रावधानों एवं सरकारी योजना के तहत चिकित्सा सुविधाओं पुर्नवास सेवाओं पर्याप्त क्षतिपूर्ति एवं अन्य लाभों को प्राप्त करने में उन्हें सहायता प्रदान करता है।
आयोजित शिविर में जिला न्यायाधीश / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्री उत्तम कुमार डार्वी ने उपस्थित होकर छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा हमारे देश का भविष्य हैं, जिसे नशे से दूर रहना चाहिए। यह व्यक्ति सामाजिक प्रतिष्ठा को नष्ट करता है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में बच्चों को बताया साथ ही उन्होंने कहा कि नशा व्यक्ति के मन को कमजोर करता है और उसे अपना गुलाम बना लेता है। विद्यार्थियों को ध्यान के माध्यम से अपने मन को नियंत्रण करना चाहिए। साथ ही उन्होंने निशुल्क विधिक सहायता योजना एवं म.प्र. अपराध पीड़ित प्रतिकर योजना के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। उक्त कार्यक्रम में नवोदय विद्यालय की छात्रा कु. जाग्रती कु जिज्ञासा, कु. रागिनी, कु नम्रता, कु. युगम, कु. विद्या, कु. अंजली, कु. यशिका, कु. पूजा कु सरोजनी कु. प्रीति कु गौरी ने नशा निरोधक व यौन हिसा के विषय पर नुक्कड नाटक का आयोजन किया। साथ ही उन्हें मेडल देकर पुरस्कृत किया गया। साथ ही मिठाईयाँ भी वितरित की गई।
साथ ही “वृहद वृक्षारोपण अभियान” के अंतर्गत विद्यालय परिसर में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित शिविर में प्रभारी जनार्धन बोरकर जवाहर नवोदय विद्यालय उपस्थित रहे।
https://myshopprime.com/reseller10047326/jr5ztq1