
बजाग क्षेत्र में भारी बरसात का असर, किसी भी बांध के टूटने की खबर नहीं
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 18 अगस्त 2020, बजाग और आस पास के गांवों में पानी भरने से लोगो का अनुमान था कि कोई बांध टूट गया है किन्तु अब तक इसकी जानकारी नहीं मिली है। लोगो का कहना है भारी बरसात के चलते भी चकरार में बाढ़ आने से यह स्थिति बन सकती है। तरच, भानपुर सहित आस पास के गांवों में पानी भरने की खबर है।सुबह से बांध टूटने की खबरे आ रही थी।