
गीधा में कोरोना वैक्सीनेशन शिविर
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 23 नवम्बर 2021, जिले में कोरोना वैक्सीन लगाए जाने सम्पूर्ण प्रयास किए जा रहे है। जिला कलेक्टर के निर्देशन में संचालित टीकाकरण अभियान अंतर्गत बजाग जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत गीधा में टीकाकरण शिवर का आयोजन किया गया।
स्वास्थ अमले द्वारा शेष रह गए लोगों के टीकाकरण हेतु संपर्क कर दोपहर तक 6 व्यक्तियों को वेक्सीन लगाया गया। शिविर में ए एन एम श्रीमती प्रेमलता परस्ते द्वारा ग्राम के अधिकांश लोगों द्वारा कोविड वैक्सीन के दोनों डोज लगवाए जाने की जानकारी देते हुए बताया की शेष रह गए लोगों का टीकाकरण करने हेतु जिला व स्वास्थ प्रशासन के निर्देश पर शिविर का आयोजन किया जा रहा है। ताकि शत प्रतिशत लोगों का टीकाकरण संभव हो सके। उन्होंने बताया कि इस हेतु पंचायत के साथ ही स्थानीय नागरिकों द्वारा भी सहयोग किया जा रहा है। सभी मिल कर ऐसे लोगों को टीका लगवाने का प्रयास कर रहे है जिन्हे टीका नहीं लग पाया है।