
हाजी अब्दुल नफीस का इंतकाल
इन्ना लिल्लाहि व इन्ना इलाही राजी’उन
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 26 अक्टूबर 2023, नगर के समाज सेवी एवं अधिवक्ता इरफान मलिक के बड़े भाई हाजी नफीस खान साहब का 54 वर्ष की आयु में रात तकरीबन 9:00 बजे हृदयघात से देहावसान हो गया। उनकी अंतिम यात्रा कल बाद नमाज जुमा तकरीबन 2:00 बजे उनके निज निवास से कब्रिस्तान के लिए रवाना होगी।