
रामघाट स्थित माता जी आश्रम में वस्त्रदान कार्यक्रम आयोजित
ग्रामीण क्षेत्रों की वृद्ध व गरीब महिलाओं को वितरित की गई साड़ियां
जनपथ टुडे, डिंडौरी, 26 मार्च 2022, (प्रकाश मिश्रा) डिंडोरी जिला मुख्यालय से लगभग 12 किलोमीटर दूर मां नर्मदा के पावन तट पर स्थित रामघाट लक्ष्मण मडवा के नाम से प्रसिद्ध स्थल पर माता जी आश्रम में शनिवार को ग्रामीण क्षेत्र की वृद्ध व गरीब महिलाओं को साड़ी वितरण (वस्त्र दान) कार्यक्रम आयोजित किया गया।
नर सेवा नारायण सेवा के पवित्र भाव के साथ वस्त्र दान के कार्यक्रम में डिंडोरी भाजपा के जिला अध्यक्ष नरेंद्र राजपूत बजाग मंडल के मंडल अध्यक्ष अश्वनी चौरसिया, आईटी सेल के राहुल पांडे, राम घाट आश्रम के संत गोपाल दास जी महाराज , जी आश्रम सेवा समिति के कोषाध्यक्ष एवं बालाघाट निवासी संदीप सोनी, आश्रम के कार्यकर्ता गणेश गवले परमेश बिलागर, मुरली यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
रामघाट लक्षमण मडवा में लगभग 30 एकड़ के विशाल एरिया में संचालित माताजी के आश्रम से आसपास के ग्रामीणजनों की अटूट श्रद्धा जुड़ी हुई है। मां नर्मदा के पवित्र तट जहां पर ग्रामीण हर छोटे-बड़े पर्वों के अवसर पर स्नान पूजन आदि के लिए बड़ी संख्या में पहुंचते हैं वहां समाज सेवा के लिए तत्पर आश्रम के संचालक मंडल के द्वारा समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हमेशा किया जाता रहा है। विगत माह में भी बर्तनदान का कार्यक्रम आयोजित किया गया था जो डिंडोरी पुलिस अधीक्षक संजय सिंह की मौजूदगी में संपन्न हुआ था। आश्रम समिति के कोषाध्यक्ष संदीप सोनी ने बताया कि आगामी माह में विशाल स्वास्थ शिविर का आयोजन भी आश्रम परिसर में किया जाना संभावित है। जिसमें नागपुर के विशेषज्ञ डॉक्टरों का मार्गदर्शन शिविर में उपस्थित ग्रामीणजनों को प्राप्त होगा।