
विट्ठलदेह के ग्रामीणों को कीचड़ भरे रास्तों से नहीं मिल रही निजाद
(रूपेश सारीवान, गोपालपुर)
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 17 अगस्त 2020, जिले की करंजिया जनपद की ग्राम पंचायत विट्ठलदेह की स्थिति देश की आजादी के 74 साल के बाद भी शायद जस की तस है, इतने सालों के विकास मॉडल और प्रदेश व देश में हर दल की सरकारें आईं भी और गई भी पर इन गावों की दिशा और दशा नहीं बदली जा सकी, आज भी यह गांव मूलभूत सुविधाओं पीने का पानी, कीचड़ विहीन मार्ग जैसी व्यवस्थाओं से वंचित है।
बरसात के मौसम में ग्राम के लोगों को अपने घर से निकलने गांव के बाहर जाने में कितनी तकलीफ होती है कहा नहीं जा सकता, बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गो का इस ग्राम के मार्गो पर से निकलना बहुत ही मुश्किल होता है। ग्रामीणजन सरपंच और सचिवों से निवेदन करते रहते है फिर भी गली मोहल्ले में मुरमीकरण तक का काम नहीं किया जाता है।
बताया जाता है इस गांव के 80% लोग शिक्षित हैं और सरकारी सेवाओं में हैं और अपनी सेवाएं अन्य जिलों में दे रहे हैं यहां उनके बुजुर्ग परिजन और घर परिवार है जो कष्टों भरा जीवन जीने मजबूर है।