
नर्मदा का अचानक बढ़ा जलस्तर
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 23 जून 2020, कल देर रात से जिले भर जारी बरसात का असर सुबह से ही जिले के नदी नालों में दिखाई देने लगा था।
समनापुर, बजाग, करंजिया, डिंडोरी सहित जिले के सभी क्षेत्रों में लगातार बारिश दोपहर तक जारी रही। ग्रामीण क्षेत्रों में बरसात के चलते जनजीवन प्रभावित रहा वहीं दोपहर बाद से नर्मदा में तेजी से जलस्तर में बढ़ोत्तरी हो रही है वहीं घाटों पर लोग नर्मदा दर्शन के लिए जमा होते दिखाई दे रहे वहीं घाटों पर बाढ़ नियंत्रण के उपायों और नगर पंचायत के गोताखोर नदारत दिखाई दिए।