किसानों को पटवारी परेशान करते हैं तो कलेक्टर की खैर नहीं: शिवराज सिंह चौहान

Listen to this article

जनपथ टुडे, 4 दिसम्बर 2020, भोपाल, सीहोर जिले के नसरुल्लागंज में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत किसानों को हितलाभ वितरित करने पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को कहा कि प्रत्येक पटवारी को अपने हल्के की ग्राम पंचायत में प्रत्येक सोमवार और गुरुवार बैठना पड़ेगा। जहां ऐसा नहीं हुआ वहां सीधे कलेक्टर पर कार्यवाही करूंगा। यदि पटवारियों से परेशान किसी किसान की शिकायत मिली तो उस जिले के कलेक्टर पर कार्यवाही की जावेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बैंक में अगर कर्जा लेना है तो संपत्ति बंधक बनाने में बहुत दिक्कत होती थी अब 31 बैंकों को ऑनलाइन बंधक सुविधा से जोड़ा जाएगा। आप अपनी जमीन को घर से ही गिरवी रखकर लोन ले सकेंगे। प्रदेश के सभी 52 जिलों में ऑनलाइन के माध्यम से नकल प्राप्त करने की सुविधा होगी। हमने तय किया है स्वामित्व योजना के अंतर्गत गांव की जमीन का सर्वे करके उसका मालिकाना हक लोगों को देंगे।

इस घोषणा के बाद पूरे प्रदेश के जिला प्रशासन में खलबली मची है जहां पटवारियों के काम से आमलोग त्रस्त है वहीं रिश्वतखोरी के बिना काम संभव नहीं होता अब मुख्यमंत्री के इस नए अवतार में की गई घोषणा के बाद कलेक्टर, तहसीलदार से लेकर राजस्व अमला तक सकते में है वहीं आमजन को मुख्यमंत्री के द्वारा की जाने वाली आगामी कार्यवाहियों का इंतजार है।

Men Boys Sleeve Less Winter Jacket 

Men Boys Sleeve Less Winter Jacket https
https://myshopprime.com/collections/347849139

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000
preload imagepreload image