
जिला मुख्यालय में आज एक और सड़क हादसा, बाइक सवार गंभीर
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 21 नवंबर 2020, जिला मुख्यालय की आज सुबह की शुरुआत दुघर्टना की पहली खबर से हुई, भोंदू टोला में बाइक और ऑटो की टक्कर सुबह 6.30 के आसपास हुई थी जिसमे कई लोगों को गंभीर चोटे आई थी और लगभग दोपहर 3:00 बजे एक और सड़क हादसा शारदा टेकरी के पास हुआ जिसमें एक बाइक सवार दुघर्टना का शिकार हो गया है। जिसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायल बाइक सवार को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार निगवानी से बाइक सवार नारायनडिय जा रहे थे तभी एक कार चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन रिवर्स करते हुए टक्कर मार दी गई जिससे बाइक चला रहे युवक को गंभीर चोट आई है युवक का नाम चिराग परस्ते बताया जा रहा है जो की नारायनडीय ग्राम का निवासी बताया जा रहा है और नर्सिंग कॉलेज का छात्र है।