
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर नेवासा में स्वास्थ शिविर संपन्न
जनपथ टुडे, डिंडोरी 9 मार्च 2021, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ग्राम नेवसा में सीएचओ जानकी चंद्रा एवं एन एस उद्दे जी डाइट छत्तीसगढ़ के माध्यम से जागरूकता एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमती हंसा तेकाम तथा अन्य विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। प्रोग्राम की शुरुआत मां सरस्वती की आराधना से हुई।
.
मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने अपने अनुभव को अपने शब्दों से साझा किया जिसके पश्चात रखें गए खेलों रस्साकस्सी, जलेबी दौड़, कुर्सी दौड़ एवं 100 मीटर रेस का आयोजन एवं पुरस्कार वितरण अतिथियों के द्वारा किया गया। साथ ही सी एच ओ श्रीमती जानकी सुश्री अपर्णा कुरवाती, सुश्री जया इनवाती एवं सुश्री मीनाक्षी बर्मन की उपस्थिति में स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरण किया गया। उत्कृष्ट आशाओं मोहवती श्याम एवं भारती नागेश को प्रोत्साहित किया गया।