नवोदय विद्यालय में “परीक्षा पे चर्चा 2022” के संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस सम्पन्न

Listen to this article


जनपथ टुडे, डिंडोरी, 30 मार्च 2022, नवोदय विद्यालय में “परीक्षा पे चर्चा 2022” के संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। जिसमें प्राचार्य हर्ष प्रताप सिंह की अध्यक्षता में वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती संचिता बनर्जी, खेल शिक्षिका श्रीमती अनुपमा पी. सुंदरम, टीजीटी हिंदी सुश्री माधुरी शर्मा, खेल शिक्षक जनार्दन बोरकर, एफसीएसए सुश्री वर्षा शर्मा एवं शहपुरा से नईदुनिया के पत्रकार आशीष गौतम शामिल हुए। कॉन्फ्रेंस में परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा की गई एक प्रस्ताव के तहत विद्यालय में पढ़ने वाले समस्त छात्रों के पालकों को इस कार्यक्रम से जोड़ने हेतु विद्यालय google meet लिंक सभी कक्षाओं के व्हाट्सएप ग्रुप में प्रदान करेगा जिससे सभी पालक परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के सीधे प्रसारण में शामिल हो सकें। यह प्रस्ताव भी आया कि प्रतिदिन छात्र-छात्राओं के परीक्षा पर चर्चा संबंधित विचारों को ट्विटर हैंडल पर अपलोड किया जाएगा। कांफ्रेंस के सदस्यों में जनार्दन बोरकर ने कहा कि प्रधानमंत्री के द्वारा अपने व्यस्ततम दिनचर्या में से समय निकाल कर छात्र-छात्राओं की मानसिक प्रबलता हेतु परीक्षा पर चर्चा आयोजित करना बहुत सराहनीय कदम है।इसी श्रंखला में संचिता बनर्जी ने कहा कि 2 साल के लंबे समय के बाद विद्यार्थी विद्यालयों में आकर पढ़ रहे हैं इस स्थिति में राष्ट्रीय स्तर पर प्रधानमंत्री द्वारा छात्र-छात्राओं एवं पालको से बातचीत करना बहुत मददगार साबित होगा। विद्यालय प्राचार्य हर्ष प्रताप सिंह ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि अक्सर देखा जाता है कि बच्चों के विचारों या समस्याओं को महत्व नहीं दिया जाता यही समस्या कभी-कभी बच्चों के लिए अहितकर साबित हो जाती है और परीक्षा पर चर्चा जैसे कार्यक्रम के द्वारा विद्यार्थियों की मानसिक स्थिति से संबंधित कई छोटी-छोटी बातों से अवगत होने का और उनकी समस्याओं का निदान करने का हमें मौका मिलता है। वरिष्ठ पत्रकार आशीष गौतम ने अपने वक्तव्य में विद्यालय के द्वारा विद्यार्थियों के हित के लिए किये जाने वाले प्रयासों की सराहना की। सभी प्रस्ताव पर सहमति व्यक्त की। परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के सफल प्रसारण हेतु विद्यालय प्रशासन द्वारा समिति का गठन किया गया।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000