
दो महिला पटवारी निलंबित, गायब रहने की सजा
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 24 सितम्बर 2020, रायसेन जिले में तहसील मुख्यालय से बिना सूचना के अनुपस्थित रहने के मामले में तहसीलदार के प्रतिवेदन पर एसडीएम ने दो महिला पटवारियों को निलबित कर दिया है। इस दौरान इनका मुख्यालय बेगमगंज तहसील रखा गया है।
पटवारी प्रियंका उपाध्याय और नेहा वेद मिश्रा को 17 सितम्बर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। जिसमे चिकित्सा प्रमाणपत्र के लिए खंड चिकित्सा अधिकारी के समक्ष 21 सितम्बर को उपस्थित होने के निर्देश दिए गए थे, जिसमें दोनों उपस्थित भी नहीं हुई और नोटिस का जवाब भी नहीं दिया। जिस पर अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु अवैधानिक रूप से अनुपस्थित होने पर इनके खिलाफ कार्यवाही हेतु तहसीलदार शत्रुघ्न सिंह चौहान ने एसडीएम को प्रतिवेदन दिया जिस पर दोनों महिला पटवारियों के निलंबन की कार्यवाही की गई है।