
वार्ड -6 प्रतिष्ठा की सीट पर कांग्रेस की रूपाली जैन जीती
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 30 सितंबर 2022, डिंडोरी नगर परिषद चुनाव में जहां वार्ड नम्बर 6 भाजपा की प्रतिष्ठा की सीट मानी जा रही थी वहां मतदाताओं ने कांग्रेस के पक्ष में निर्णय देते हुए श्रीमती रूपाली जैन को जिताकर भाजपा की अध्यक्ष पद की प्रबल दावेदार कहीं जा रही देवश्री सिंह को नकार दिया है। गौरतलब है कि इस वार्ड में पार्षद का चुनाव सबसे बड़ा चुनाव बन गया था और कई मायने में महत्वपूर्ण माना जा रहा था, तब भी तमाम प्रयासों के बाद भाजपा के खाते में हार आई।
- रूपाली जैन 399
- देव श्री सिंह – 365
(भाजपा) - शिवकुमारी 31
सोनवानी – - सपना तिवारी – 12
(निर्दलीय)
काटे के मुकाबले में रूपाली जैन को 34 मत से जीत प्राप्त हुई।