पुरानी डिंडोरी, कम्पनी चौक पर पुलिस की चालानी कार्यवाही

Listen to this article

 

कम्पनी चौक पर स्वाति शर्मा ने सम्हाल रखा है मोर्चा

मुस्तैदी से तैनात है पुलिस बल

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 20 मई 2020, लॉक डॉउन के चलते जिला मुख्यालय के मुख्य मार्ग पर स्थित कम्पनी चौक, पुरानी डिंडोरी में सब इंस्पेक्टर स्वाति शर्मा लगातार ड्यूटी पर तैनात है, मार्च में लॉक डॉउन लगने की शुरुआत से ही ये यहां तैनात है।

आज कम्पनी चौक पर पुलिस बल द्वारा बिना मास्क लगाए तथा यातायात के नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की गई, शहर का मुख्य मार्ग होने के साथ ही साथ अमरकंटक,मंडला और बिछिया व छत्तीसगढ़ का आवाजाही इसी तिराहे से गुजरती है

साथ ही अमरपुर, समनापुर,करंजिया और बजाग जिले के चार विकासखंड मुख्यालय के लिए भी यही रास्ता है जिन कारणों से इस मार्ग पर लॉक डॉउन के बाद भी खासा यातायात बना रहता है। इस पर नियंत्रण करना सभी की निगरानी रखना और पूरी सतर्कता के साथ कम्पनी चौक पर स्वाति शर्मा के साथ आरक्षक नितेश दुबे, भगवती रावत, पी एस रावत, हेमंत सार्वे पूरी मुस्तैदी के साथ तैनात रहते है।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000