नवागत जिला कलेक्टर रत्नाकर झा ने पदभार ग्रहण किया

Listen to this article

शासन की योजनाओं का प्रमुखता से समय सीमा में क्रियान्वयन होगी प्राथमिकता

नागरिक अधिकारो के साथ अपने कर्तव्य के प्रति सजग रहकर क्षेत्र के विकास में सहयोग करे

जनपथ टुडे, डिण्डोरी, 25 जनवरी 2021, जिले के 20 वे जिला कलेक्टर पदस्थ होने पर नवागत जिला कलेक्टर श्री रत्नाकर झा ने आज जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर पदभार ग्रहण किया। जिले के अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले के संबंध में जानकारी ली।

‘जनपथ टुडे’ के प्रतिनिधियों से मुलाकात के दौरान श्री झा ने बताया उनकी प्राथमिकता प्रदेश शासन की योजनाओं का पूर्ण रूप से समय पर क्रियान्वयन करवाया जाना है। प्रदेश शासन की योजनाओं का पूर्ण लाभ पात्र हितग्राहियों तक पहुंच सके, इस दिशा में शासन के नियमों व निर्देशानुसार जिले की प्रशासनिक व्यवस्थाएं संचालित हो वे इसी दिशा में कार्य करेगे।

जिलेवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाए देते हुए जिला कलेक्टर श्री रत्नाकर झा ने कहा ” गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश में गणतंत्र की स्थापना हुई थी, संविधान हमारे अधिकारों के बारे में बतलाता है, मेरी अपेक्षा है कि हम अधिकारियों के साथ कर्तव्य के प्रति सजग रहें और एक बेहतर नागरिक बनकर क्षेत्र के विकास में भूमिका निभाए। इस दौरान जिले की जानकारी एवं महत्वपूर्ण विषयों पर ‘जनपद टुडे’ से चर्चा हुई।


Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000