
3 बजे तक 3 सड़क हादसे, सुबखार, किकरझर और मढ़ियारास में दुर्घटना
.
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 1 मार्च 2021, जिले में दोपहर 3 बजे तक तीन अलग अलग सड़क हादसों की खबर मिल रही है। जिला मुख्यालय के सुबखार क्षेत्र में बाइक सवार दो युवक हादसे में घायल हो गए जिनका उपचार जिला चिकित्सालय में जारी है, दोनों की हालत ठीक बताई जा रही है।
.
दूसरा हादसा कूड़ा मढ़ियारास तिराहे पर आमने सामने बाइक टकरा जाने से हुआ जिसमें एक युवक गंभीर बताया जा रहा है जिसे 108 की सहायता से जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया है।
.
तीसरे हादसे में समनापुर मार्ग पर किकरझर घाट के पास यात्री बस से बोलेरो की आमने-सामने सीधी टक्कर हो गई। घटना में किसी के गंभीर घायल होने की जानकारी नहीं मिली है सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे है।