
करंजिया : मुस्लिम समाज ने बांटे अस्पताल में कंबल
जन पथ टुडे, डिंडोरी, 31 दिसंबर 2022, डिंडोरी जिला इन दिनों भीषण ठंड की चपेट में हैं और शासन प्रशासन की व्यवस्था भी संतोषजनक नहीं है। विशेष कर बस स्टैंडों में, और स्वास्थ्य केंद्रों में इस कड़क ठंड से यात्रियों को, मरीजों एवं मरीजों के साथ रह रहे परिजनों को परेशान होना पड़ रहा है। इसकी जानकारी जैसे ही करंजिया मुस्लिम समाज को लगी, तो समाज के प्रबुद्ध लोगों ने सहायता करने का निर्णय लिया, इसी के चलते मुस्लिम समाज करंजिया के द्वारा शुक्रवार दोपहर जुम्मा की नमाज के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करंजिया में समाज की ओर से अनुकरणीय पहल करते हुए स्वास्थ्य केंद्र में उपचार करा रहे मरीजों को कंबल प्रदान किए। ताकि लोग इस ठंड के मौसम से अपना बचाव और बेहतर तरीके से कर सके।
ज्ञातव्य है कि जिला मुख्यालय करंजिया सामाजिक सौहार्द के लिए विशिष्ट स्थान रखता है और सदैव वहां के सभी समाज के लोग एक दूसरे के साथ मिलकर समाज सेवा करते रहते हैं और जन सेवा के कार्यों को प्राथमिकता देते हुए विगत दिनों करंजिया के प्रतिष्ठित नागरिक मुस्लिम व्यापारी गनी खान के द्वारा नर्मदा परिक्रमावासियों को अपनी दुकान के सामने पूर्ण व्यवस्था कर उनके पूजा-अर्चना की व्यवस्था की गई साथ ही साथ सभी परिक्रमावासियों के लिए जलपान का भी प्रबंध किया गया था। जिसकी सराहना सभी जनों ने की थी इसी प्रकार आज़ मुस्लिम समाज के द्वारा बिना किसी भेदभाव के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती अपना उपचार करा रहे मरीजों को निःशुल्क कंबल की व्यवस्था की गई जिसकी सभी वर्ग के लोगों ने सराहना की है।