
महापुरुषों की प्रतिमा स्थल पर साफ सफाई एवं नर्मदा की महाआरती में शामिल हुई नगर पंचायत अध्यक्ष
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 3 अक्टूबर 2022 को मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर शासन द्वारा 1 नवंबर से 7 नवंबर तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किए जाने के निर्देशों के क्रम में नगर परिषद डिंडोरी द्वारा गुरुवार सुबह 9:00 बजे से महापुरुषों की प्रतिमा स्थल पर साफ सफाई का कार्यक्रम जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया। शाम को डैंम घाट पर 67 दीप प्रज्वलित किए गए। साथ ही मां नर्मदा की महाआरती का आयोजन किया गया।
उक्त अवसर पर नगर पंचायत, डिंडोरी की अध्यक्ष श्रीमती सुनीता सारस एवं उपाध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष रूदेश परस्ते, उपाध्यक्ष श्रीमती अंजू व्यवहार, पार्षद ज्योतिरादित्य भलावी, राजेश पाराशर सहित नगर परिषद के पार्षदगण सहित नगर के वरिष्ठजन, भक्तजन एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद डिंडोरी के साथ समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।