
देवरी गांव के युवक का शव कुएं में मिला
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 28 मई 2020, जिला मुख्यालय से लगभग 10 किलोमीटर दूर देवरी ग्राम पंचायत में युवक का शव कुएं में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है जाता है कि कल देर रात को लगभग 8 बजे युवक के पास एक फोन आने के बाद युवक खाने की थाली छोड़ फोन से बात करते हुए चला गया और पूरी रात घर नही आया है। युवक का नाम जितेंद्र टांडिया पिता बदलू दास टांडिया।
मृतक के परिजन बताते है जिसका फोन आने पर वह घर से गया था उसकी भी अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल रही है। मृतक के दो बच्चे है और वह अपने पूरे परिवार के साथ रहता था, परिजन युवक की मौत को आत्महत्या नहीं मान रहे बल्कि उन्हें किसी और तरह की वारदात का अंदेशा है।
गांव में ही स्थित कुएं में युवक का शव तैरता देखे लोगो ने पुलिस को सूचना दी पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्डम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।