
निर्माण कार्यो को समय सीमा में पूर्ण करें : सीईओं जिला पंचायत
सेक्टर की समीक्षा बैठक मेें दिये निर्देश
जनपथ टुडे, डिण्डौरी, 9 फरवरी 2021, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा ने आज जनपद पंचायत मेंहदवानी के सभाकक्ष में सेक्टर क्रमांक 1 एवं 2 में मनरेगा योजना के कार्यो की समीक्षा करते हुये सामुदायिक एवं हितग्राही मूलक कार्यो को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये।
श्री विश्वकर्मा ने सेक्टर की ग्राम पंचायतों की समीक्षा के दौरान ग्राम पंचायत जैतपुरी,धमनी एवं डुलहरी में कम प्रगति होने पर नाराजगी व्यक्त की और तीनों ग्राम पंचायतो के सचिव एवं सेक्टर के उपयंत्री को कारण बताओं सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिये।
उन्हो्ने समीक्षा बैठक में निर्माण कार्यो के लंबित जियोटेग, समय सीमा में कार्य करने वाले श्रमिकों को मजदूरी का भुगतान, रिजेक्ट्रेड ट्रांजेक्श,न, सभी ग्राम पंचायतों में भूमि सुधार के कार्य लेने एवं शासकीय भवनों तक पंहुचने के लिये पंहुच मार्ग/ग्रेवल सडक, सामुदायिक चारागाह विकास कार्य प्रस्तांवित करने व ग्राम पंचायतों में 7 रजिस्टर संधारण/अद्यतन करने के निर्देश दिये।
श्री विश्वकर्मा ने सहायक यंत्री एवं उपयंत्रियों को निर्देशित करते हुये कहा कि वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिये ग्राम पंचायतों में पर्याप्त मात्रा में कार्यो का चिन्हांकन कर कार्य प्रारंभ किये जाये ताकि ग्रामीणों को गांव में ही पर्याप्त मात्रा में रोजगार उपलब्ध हो सकें।
सिलाई सेंटर का किया निरीक्षण
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा ने जनपद पंचायत मेंहदवानी में स्व सहायता समूहों के द्वारा सिलाई सेंटर में छात्र-छात्राओं के लिये गणवेश सिलाई के कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्व सहायता समूह की महिलाओं को गणवेश सिलाई का कार्य समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये।
ग्राम पंचायत कठौतिया में देखे रिकार्ड
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा ने ग्राम पंचायत कठौतिया में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं के तहत किये जा रहे कार्यो के दस्तावेजों का अवलोकन किया और रिकार्ड/अभिलेख अद्यतन नही होने पर नाराजगी व्यक्त की गई। श्री विश्वकर्मा ने ग्राम पंचायत कठौतिया के सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक को एक सप्ताह में सभी रिकार्ड 7 रजिस्टर (1. जॉबकार्ड और परिवार आवेदन रजिस्टर 2. ग्राम सभा सामाजिक लेखा परीक्षा ग्राम सभा बैठक रजिस्टर 3. कार्य की मांग आवंटन तथा मजदूरी भुगतान का रजिस्टर 4. कार्य की सूची और कार्य व्यय विवरण रजिस्टर 5.अचल संपत्ति रजिस्टर 6. शिकायत रजिस्टर 7. सामग्री रजिस्टर) संधारित/अद्यतन कराने के निर्देश दिये गये है। समय सीमा में अद्यतन नही होने पर संबंधितों के विरूद्ध कार्यवाही प्रस्तावित करने के निर्देश मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मेंहदवानी को दिये।
समीक्षा बैठक में जनपद पंचायत मेंहदवानी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गणेश पाण्डेय,सहायक यंत्री श्री मितेश सिंगोड, सहायक लेखाधिकारी श्री आनंद तुमराली एवं उपयंत्री मौजूद रहें।