
जिला समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान श्री रावेन्द्र मिश्रा को नोटिस जारी
ब्लाॅक नोडल अधिकारियों की बैठक संपन्न
जनपथ टुडे, डिंडौरी, 9 सितम्बर 2021, कलेक्टर रत्नाकर झा ने कहा कि जिन ग्रामों टीकाकरण के लिए कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है, उन ग्रामों की सूची तैयार करें और वहां टीकाकरण का विषेश अभियान चलाएं। उन्होंने टीकाकरण कार्य में उपयंत्री, सरपंच, जीआएस, सेल्समैन एवं पटवारियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए हैं। जिला कलेक्टर ने टीकाकरण के दौरान बिना सूचना के जिला मुख्यालय में बीआरसी बैठक रखने के कारण जिला समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान रावेन्द्र मिश्रा को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। बीआरसी एवं संबंधित अन्य अधिकारियों के मुख्यालय आ जाने से टीकाकरण कार्य प्रभावित हुआ है, इसलिए जिला समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान पर उक्त कार्रवाई की गई है।
उन्होंने टीकाकरण कार्य में लापरवाही बरतने और अनुपस्थित रहने वाले अधिकारी-कर्मचारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने को कहा है। कलेक्टर श्री झा ने कहा कि मृत एवं पलायन किये गए लोगों की ग्रामवार सर्वे सूची बनाएं, जिससे टीकाकरण के लिए शेष व्यक्तियों की सूची तैयार कर उनका टीकाकरण किया जा सके।
कलेक्टर झा गुरूवार को कोविड-19 टीकाकरण के लिए नियुक्त ब्लाॅक नोडल अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। इस अवसर पर महाप्रबंधक पीएमजीएसवाय यू.के. गौठिया, अनुविभागीय अधिकारी वनमण्डल बसंत पिछोड़े, सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग सुश्री दिव्या राय, एसडीओ जलसंसाधन शहपुरा अमित कुमार उईके, एसडीओ पीआईयू डिंडौरी श्री राजेश विश्वकर्मा एवं जिला आपूर्ति अधिकारी आर.एम. सिंह मौजूद थे।