डिंडोरी के कारोबारी नारायण तिवारी को भेजा गया जेल

Listen to this article

चैक बाउंस का मामला
अन्तिम सुनवाई 15 मार्च को होगी

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 13 मार्च 2021, जिला मुख्यालय के सुबखार क्षेत्र के किराना व्यापारी नारायण तिवारी को फर्जी चेक बाउंस मामले में आज जेल भेज दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त व्यापारी द्वारा वर्ष 2013 में सीमेंट के थोक विक्रेता दिगंबर ट्रेडर्स के संचालक मुक्तेश जैन, नीलेश जैन से लगभग आठ लाख रुपए की सीमेंट खरीदी गई थी और उनके द्वारा भुगतान में दिए गए चैक बाउंस होने के बाद मुक्तेश जैन द्वारा भुगतान मांगने पर नारायण तिवारी मुकर गए। जिसको लेकर मुक्तेश जैन द्वारा 138 चेक अनादरण संबंधी मामला न्यायालय में लगाया गया था। मामले की अंतिम सुनवाई में नारायण तिवारी के अनुपस्थित रहने पर उनके खिलाफ न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था किन्तु लॉक डॉउन के चलते न्यायालय की कार्यवाही स्थगित रही और लगातर आरोपी कारोबारी पुलिस को चकमा देते हुए गायब रहा।

आज गिरफ्तारी वारंट निरस्त करने हेतु आरोपी कारोबारी द्वारा न्यायालय में आवेदन प्रस्तुत किया गया जिस पर दिगम्बर ट्रेडर्स की ओर से अधिकृत वरिष्ठ अधिवक्ता प्रवेश कनोजे द्वारा आपत्ति प्रस्तुत की गई जिस पर विचार करते हुए न्यायालय द्वारा आरोपी कारोबारी का आवेदन निरस्त करते हुए उसे जेल भेज दिया गया वहीं आरोपी के आवेदन पर और मामले की अंतिम सुनवाई की तिथि आगामी सोमवार 15 मार्च को निर्धारत की गई है। इस मामले में दिगंबर ट्रेडर्स की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता प्रवेश कनोजे द्वारा पैरवी की जा रही है।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000