
एल डी श्रीवास का दुखद निधन
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 6 जुलाई 2021, सहकारी बैंक से सेवानिवृत श्री एल. डी. श्रीवास का 74 वर्ष की आयु में आज प्रातः लगभग 4 बजे निधन हो गया। वे विगत कुछ माह से बीमार चल रहे थे और आज प्रातः जिला अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली।
गौरतलब है कि जीवा इलेक्ट्रॉनिक के संचालक व खनूजा कॉलोनी निवासी संजीव, विजिव, सूजीव, राजीव श्रीवास् के पिता एल डी श्रीवास सहकारी बैंक में कार्यरत रहते हुए जिले की अधिकांश शाखाओं में सेवाएं दे चुके थे। सेवा निवृति के बाद से वे समाजसेवा में रत थे पिछले काफी समय से वे बीमार चल रहे थे।
परिवारजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्व. श्रीवास की अंतिम यात्रा श्रीवास परिवार के खनूजा कॉलोनी स्थित निवास से शांति नगर मुक्तिधाम के लिए दोपहर 12 बजे निकाली जावेगी।