
सागर टोला में किसान आंदोलन, महिलाओं ने जलाया सीएम का पुतला
ZP अध्यक्ष रुदेश परस्ते की अगुवाई में किसानों का आंदोलन चक्काजाम
बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीण
जनपथ टुडे, डिंडौरी, 11 अप्रैल 2023, जिला पंचायत अध्यक्ष रुद्रेश परस्ते की अगुवाई में सोमवार को सागर टोला में किसानों की समस्यायों और शतप्रतिशत मुआवजे को लेकर आंदोलन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे। जानकारी के अनुसार लगभग दो घंटे तक जबलपुर अमरकंटक मुख्यमार्ग व पंडरिया शहडोल मार्ग का यातायात प्रभावित रहा। फसल के भारी नुकसान के बाद भी दिए जा रहे अपर्याप्त मुआवजे और बिजली बिल, समितियों के कर्ज माफी की मांग करते हुए आंदोलन में शामिल ग्रामीणों ने प्रदर्शन व चक्काजाम किया। प्रशासन द्वारा पुनः सर्वे करवाकर मुआवजा निर्धारित किए जाने का आश्वासन दिया है।
आंदोलन में जिला पंचायत अध्यक्ष रुदेश परस्ते, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती हीरा देवी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमेश राजपाल, एनएसयूआई और कांग्रेस के नेता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।