
श्रीमद्भागवत महापुराण द्वितीय दिवस की कथा में देवी रक्षा सरस्वती ने श्रोता के विषय में बताया
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 13 फरवरी 2021, श्रीमती सुशीला राम लाल बर्मन जी के द्वारा किशोरी रिसोर्ट मैरिज हॉल डिंडोरी मध्य प्रदेश में चल रही श्रीमद्भागवत महापुराण द्वितीय दिवस की कथा में देवी जी के द्वारा बताया गया श्रीमद् भागवत महापुराण की कथा हर व्यक्ति को सुनने को नहीं मिलती है। कथा पंडाल में बैठे हुए व्यक्ति भी कथा को नहीं सुन पाते हैं श्रोता शब्द का बहुत सुंदर अर्थ देवी जी के द्वारा बखान किया गया।
लड़का किसे कहते हैं लड़का जो हर काम लड़के करें मां बाप से कुछ लेने के लिए लड़े उसे लड़का कहते है देवी जी ने बताया कि अपने बच्चों को लड़का या लड़की शब्द से नहीं बुलाना चाहिए हमेशा बेटा या बेटी बोलकर ही बच्चों को बुलाना चाहिए देव जी ने बताया कि आज भी व्यक्ति को शस्त्र और शास्त्र दोनों का ज्ञान होना चाहिए डिंडोरी की पब्लिक जो कथा पंडाल में बैठी थी सभी की प्रशंसा देवी जी के द्वारा की गई।
बताया कि बहुत शांति तरीके से श्रोता कथा को सुन रहे हैं आयोजक परिवार की बहुत प्रशंसा देवी जी ने की बताया कि ऐसे आयोजन हर किसी के बस की कराना नहीं होता है ऐसे आयोजन वही करा पाते हैं जिन्हें हमारे प्रभु श्री कृष्ण प्रेरणा प्रदान करते हैं