
राज्यपाल ने पाटनगढ में गोंडी पेंटिग का अवलोकन किया
जनपथ टुडे, डिंडौरी, 6 अक्टूबर 2021, महामहिम राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने बुधवार को जनपद पंचायत करंजिया अंतर्गत कलाकृति केन्द्र पाटनगढ का अवलोकन किया। कलाकृति केन्द्र पाटनगढ में वन्यप्राणी, जलीय जीव-जन्तु, पेड-पौधे, पक्षियों के गोंडी पेंटिंग की चित्रकारी की गई हैं। इसके अलावा जनजातीय जीवन शैली, रहन-सहन, वेषभूषा एवं संस्कृति पर आधारित चित्र भी बनाये गए है। राज्यपाल ने कलाकृति केन्द्र पाटनगढ की गोंडी पेंटिंग को आकर्षक एवं सुंदर बताया। उन्होंने कहा कि चित्रकारों के द्वारा जनजातीय जीवन एवं प्राकृतिक वातावरण पर आधारित सुंदर चित्र बनाये गए हैं, जो आने वाले लोगों के मन को मोह लेते है। राज्यपाल ने कलाकृति केन्द्र पाटनगढ की गोंडी पेंटिंग की जमकर प्रसंशा कर गोंडी पेंटिंग को बढावा देने कहा है।
इस दौरान राज्यपाल को गोंडी पेंटिंग फ्रेम भी भेंट की गई। इस अवसर पर केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक शहडोल डी.सी. सागर, कलेक्टर रत्नाकर झा, पुलिस अधीक्षक संजय सिंह सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे ने तेजस्विनी प्रसंस्करण इकाई बजाग के कार्याें की प्रसंषा की