
कलेक्टर ने ग्राम पंचायत मनेरी में भूमि सुधार और कंटूर ट्रंच के कार्यों का किया निरीक्षण
जनपथ टुडे, डिंडौरी, 7 जनवरी 2021, कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन ने गुरूवार को ग्राम पंचायत मनेरी जनपद पंचायत मेहंदवानी में भूमि सुधार एवं मेढ बंधान के अंतर्गत किये जा रहे भूमि सुधार के कार्याें का निरीक्षण किया। ग्राम मनेरी में भूमि सुधार के कार्याें से किसानों की भूमि उपजाऊ बनेगी और फसलों की पैदावार बढेगी। ग्राम मनेरी में भूमिसुधार एवं मेढबंधान के लिए किसानों की भूमि को उपजाऊ बनाने की कार्ययोजना बनाई गई है, इससे किसानों को लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री अरूण कुमार विष्वकर्मा, एसडीएम शहपुरा श्रीमति अंजू अरूण विष्वकर्मा, परियोजना अधिकारी मनरेगा श्री चाडार सहित जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने ग्राम पंचायत मनेरी में कंटूर ट्रंच के निर्माण कार्याें का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्याें को गुणवत्तापूर्वक पूरा करने के निर्देश दिए। कंटूर ट्रंच का निर्माण होने से वर्षा का जल भूमिगत होगा, इससे भू-जल स्तर बढेगा। कलेक्टर ने ग्राम पंचायत के कार्याें में मजदूरों की संख्या बढाने के निर्देश दिए, जिससे ज्यादा से ज्यादा मजदूरों को रोजगार मिल सके। उन्होंने कंटूर ट्रंच स्थल पर बरसात में वृक्षारोपण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने इसके बाद पुलिया निर्माण सह स्टाप डेम निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिया निर्माण सह स्टापडेम के कार्याें को गुणवत्तापूर्वक पूरा करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने इसके बाद ग्राम भुरका टोला में सीएससी सेंटर का निरीक्षण किया और आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने सहकारी उचित मूल्य की दुकान भुरका टोला का निरीक्षण किया। उन्होंने सहकारी उचित मूल्य की दुकान में नियमित रूप से खाद्यान्न का वितरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को खाद्यान्न वितरण की जानकारी दी जावे, जिससे सभी उपभोक्ता निर्धारित समय में खाद्यान्न का उठाव कर सकें। जिससे सहकारी उचित मूल्य की दुकान से शत् प्रतिषत खाद्यान्न का वितरण हो सके। कलेक्टर ने ग्राम पंचायत पिपरिया में कंटूर ट्रंच, कपिलधारा कूप एवं सार्वजनिक कूप का भी निरीक्षण किया।