
नेशनल लोक अदालत के आयोजन के सम्बन्ध में अधिवक्ता संघ की बैठक सम्पन्न
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 6 नवम्बर 2020, शहपुरा, मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशों के अनुसार आज विधिक सेवा समिति शहपुरा ने अधिवक्ता संघ शहपुरा के सभागार में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें आगामी 12 दिसंबर 2020 को आयोजित होनी बाली लोक अदालत के संबध में चर्चा हुई साथ ही लोक अदालत के महत्व एवं लाभ के सम्बन्ध में व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 01 श्री सीताशरण यादव ने बताया कि लोक अदालत में जिस प्रकरण का निराकरण होता है उसकी अपील नहीं होती है और दोनों पक्ष संतुष्ट भी होते है साथ ही पक्षकारों का अधिक धन का व्यय नहीं होता है, इस प्रकार विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा संचालित कुछ योजनाओ के बारे में भी जानकारी साझा किए।
इस कार्यक्रम में अधिवक्ता संघ शहपुरा अध्यक्ष आर.के.पाठक, अधिवक्ता एवं मीडियोटर डी.आर.साहू, अधिवक्ता आई.के झरिया, अधिवक्ता दीपचंद साहू, अधिवक्ता राजेश पाल,अधिवक्ता एन एल गुप्ता,अधिवक्ता अमित गुप्ता ,अधिवक्ता ज्ञानदीप त्रिपाठी, अधिवक्ता अनिल बर्मन, अधिवक्ता कमल साहू, अधिवक्ता राकेश अग्रवाल,अधिवक्ता भजन चक्रवर्ती, अधिवक्ता ललित श्रीवास्तव, अधिवक्ता जी एस उददे, अधिवक्ता उमाकांत दुबे, अधिवक्ता अभय राय, अधिवक्ता राजेन्द्र सोनी,अधिवक्ता निर्मल कुमार साहू एवं विधिक सेवा समिति तहसील शहपुरा के क्लार्क महेंद्र उपस्थित रहे है ।