लोकायुक्त ने CMO और अकाउंटेंट को गिरफ्तार किया, भ्रष्टाचार का आरोप

Listen to this article

जनपथ टुडे, जबलपुर, 21 सितंबर 2021, प्रदेश के दमोह जिले की तेंदूखेड़ा नगर पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रशांत पाठक एवं अकाउंटेंट जीतेंद्र श्रीवास्तव को लोकायुक्त पुलिस ने गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त का दावा है कि छापामार कार्यवाही के दौरान उन्होंने दोनों अधिकारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है वहीं इस रिश्वत में तीसरा पार्टनर सब इंजीनियर है।

नगर परिषद ठेकेदार बीएल बड़ेरिया ने लोकायुक्त में शिकायत की थी कि उसने शिक्षक कॉलोनी में सीसी सड़क और नाली निर्माण कराया था जिसका भुगतान 30 लाख रुपए बाकी था निर्माण कार्य होने के बाद भी नगर परिषद के सीएमओ, अकाउंटेंट और सब इंजीनियर भुगतान के बदले रिश्वत मांग रहे थे। सीएमओ उसके ठेके की कुल रकम का 13% कमीशन मांग रहे थे।

ठेकेदार के अनुसार कमीशन न देने के कारण उसका बिल पास नहीं कर रहे थे। कई बार अनुरोध किया लेकिन सीएमओ ने उसकी नहीं सुनी। इसलिए उसे मजबूर होकर सागर लोकायुक्त में जाकर अपनी शिकायत दर्ज करवानी पड़ी। सागर लोकायुक्त एसपी राजेश खेड़े ने बताया कि शिकायत दर्ज करने के बाद लोकायुक्त पुलिस ठेकेदार के साथ सीएमओ कार्यालय पहुंची। लोकायुक्त टीम ने ठेकेदार को केमिकल लगे नोट दिया और जैसे ही सीएमओ व अकाउंट ने केमिकल लगे नोटों को लिया, लोकायुक्त टीम ने दोनों को पकड़ लिया। सब इंजीनियर ऑफिस नहीं आया था इसलिए नहीं पकड़ा गया। लेकिन उसको भी आरोपी बनाया गया है। ठेकेदार ने जानकारी देते हुए बताया की पहले भी उससे ₹54000 कमीशन लिया जा चुका है। जिसमें ₹36000 सब इंजीनियर अशोक शाह और ₹18000 अकाउंटेंट नितिन श्रीवास्तव ने लिया था।

वार्ड मोहर्रम के रूप में हुई थी सीएमओ की नियुक्ति

कुछ साल पहले प्रकाश पाठक की वार्ड मोहर्रम के रूप में तेंदूखेड़ा में नियुक्ति हुई थी वहां कुछ साल काम करने के बाद प्रकाश पाठक प्रभारी सीएमओ के तौर पर बीते कुछ साल हिंडोरिया, पटेरा और पथरिया में सेवाएं देने के बाद करीब 2 साल पहले उसे तेंदूखेड़ा सीएमओ का प्रभार दिया गया था।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000