
पुलिस लाईन में कप्तान और थानो में थानेदारों ने किया शस्त्र पूजन
पुलिस बल ने किया परंपरा का पालन
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 26 अक्टूबर 2020, जिला पुलिस बल ने परंपरागत रूप से विजयादशमी के अवसर पर सोमवार को शक्ति के प्रतीक शस्त्रों का पूजन कर विधि विधान से अपराजिता देवी की पूजा की। शक्ति के उत्सव दशहरा के दिन यूनिफॉर्म फोर्स द्वारा शस्त्र पूजन की परंपरा है। जिसके पालन में सोमवार को पुलिस लाइन, सिटी कोतवाली, शाहपुरा थाना, यातायात थाना सहित सभी थाना चौकियों में हथियारों का विधि विधान से पूजन किया गया। इस अवसर पर वाहनों की भी साजसज्जा कर आरती पूजन किया गया।
पुलिस लाइन में पुलिस कप्तान संजय सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार लाल, SDOP रवि प्रकाश, RI संध्या ठाकुर सहित तमाम पुलिस बल ने जया और विजया देवियों की पूजा कर अस्त्र शस्त्र पूजन किया। बताया जाता है कि लंका विजय के पूर्व भगवान राम ने जया और विजया के पूजन उपरांत ही युद्ध के दौरान लंका पर विजय प्राप्त की थी। पुलिस लाइन के साथ ही सिटी कोतवाली में कोतवाली प्रभारी सीके सिरामे, यातायात थाने में यातायात प्रभारी राहुल तिवारी, शाहपुरा थाना में SDOP प्रदीप विश्वकर्मा और प्रभारी अखिलेश दहिया ने शस्त्र पूजन कर पुलिस बल को विजयदशमी की शुभकामनाएं दी हैं।