
आपसी विवाद में घायल व्यक्ति को, डायल-100 ने पहुँचाया अस्पताल
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 21 जून 2021, जिला डिंडौरी थाना शहपुरा के अंतर्गत रावनकुंड गाँव में एक व्यक्ति घायल अवस्था में मिला । एक कॉलर द्वारा घटना की सूचना डायल-100 सेवा को फोन कर राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दी एवं पुलिस सहायता माँगी।
सूचना प्राप्ति पर राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल द्वारा जिले की डायल-100 वाहन क्र.02 को घटना का विवरण देकर रवाना किया गया। डायल-100 एफ.आर.व्ही. मे तैनात प्रधान आरक्षक हर्ष शर्मा और पायलट अनुज धुर्व ने घटनास्थल पर पहुँचकर बताया कि आपसी विवाद में एक व्यक्ति घायल हो गया था। जिसे डायल-100 स्टाफ द्वारा उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शहपुरा मे भर्ती कराया गया। जहाँ घायल व्यक्ति का उपचार किया जा रहा है। घटना की जाँच स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है ।