
जिले में महा शिवरात्रि और होली, का पर्व धूमधाम से मनाया जावेगा: कलेक्टर
जिला शांति समिति की बैठक संपन्न हुई
जनपथ टुडे, डिंडौरी, 25 फरवरी 2022, जिले में 1 मार्च को महा शिवरात्रि और 18 मार्च को होली का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। कलेक्टर रत्नाकर झा ने कलेक्ट्रेड सभाकक्ष में आयोजित जिला शांति समिति की बैठक में उक्त त्यौहारों को सद्भावना एवं शांति पूर्वक मनाने को कहा है।
इस अवसर पर पूर्व विधायक दुलीचंद उरैती, जिला भाजपा अध्यक्ष नरेन्द्र राजपूत, पुलिस अधीक्षक संजय सिंह, अपर कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर सुश्री रजनी वर्मा, सहित अन्य जनप्रतिनिधी एवं अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।
कलेक्टर ने सभी व्यक्त्यिों को होली का पर्व सावधानीपूर्वक मनाने को कहा है। उन्होंने कहा कि इस दौरान जबरन चंदा वसूली न करें, रास्ते में पत्थर या अन्य अवरोधक न रखें तथा प्रतिबंधित रंगों का उपयोग न करें। विद्युत, टेलीफोन खम्भो, लाइनों और घरों से दूर होलिका दहन किया जावे। मुख्य मार्गोें या चौराहों के मध्य होलिका दहन न किया जाए। होलिका दहन के लिए ईमारती लकड़ी, फलदार वृक्ष एवं हरे वृक्षों की लकड़ी का उपयोग न करें। होली/धुरेडी के दिन धारदार हथियारों को लेकर चलना पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। होली/धुरेडी के पर्व में किसी व्यक्ति को इच्छा के विरूद्ध जबरन रंग ना लगाया जावे। अशोभनीय एवं अश्लील टाइटलों का उपयोग न किया जावे। यदि इसका उल्लघंन होना पाया गया तो संबंधित के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जायेगी। कलेक्टर झा ने कहा कि कोई भी व्यक्ति ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग बिना अनुमति के नहीं कर सकेंगे। उन्होंने सभी थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि जिला प्रशासन के द्वारा महाशिवरात्रि और होली का पर्व मनाने के लिए तैयारियां की जा रही है। इस अवसर पर भीड़ वाले स्थानों में यातायात की समुचित व्यवस्था की जावेगी, जिससे लोगों को कठिनाई न हो। कलेक्टर ने उक्त पर्वों के अवसर पर सुरक्षा, साफ-सफाई, पेयजल एवं प्रकाश की सम्पूर्ण व्यवस्था सुनिष्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिले में उक्त पर्वों को शांतिपूर्वक मनाने के लिए अधिकारी एवं कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंप दी गई है। जिला शांति समिति के सदस्यों ने कहा गया कि इस वर्ष भी महाशिवरात्रि और होली/धुरेड़ी का पर्व आपसी सद्भाव एवं भाईचारे के साथ मनाया जावेगा। असामाजिक तत्वों के द्वारा किसी भी प्रकार की घटना करने पर तत्काल पुलिस को सूचना दी जावेगी। होली/धुरेडी पर्व के दौरान फायर ब्रिगेड तैयार रहेगा। किसी भी प्रकार की घटना घटने पर 100 डायल करके इसकी सूचना पुलिस को दी जा सकेगी। इस अवसर पर पुलिस विभाग का अमला गली, चौराहों में कडी निगरानी रखेंगे। आयोजित पर्व के दौरान डाक्टरों की आकस्मिक ड्यूटी लगाई जाएगी। जिले को होली/धुरेड़ी के अवसर पर शुष्क दिवस घोषित किया जाएगा। इस दौरान मदिरा का क्रय/विक्रय/भण्डारण/परिवहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।